जमीन संबंधी मामलों के निबटारे के लिए थाने में लगा जनता दरबार

शनिवार को प्रखंड के महेंदिया एवं कलेर थाना परिसर में भूमि संबंधी मामले के निबटारे को लेकर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक एवं अविनाश कुमार सहित दर्जनों फरियादी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:04 PM
an image

कलेर. शनिवार को प्रखंड के महेंदिया एवं कलेर थाना परिसर में भूमि संबंधी मामले के निबटारे को लेकर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक एवं अविनाश कुमार सहित दर्जनों फरियादी शामिल हुए. कलेर थाने में भूमि संबंधित आपसी बंटवारे को लेकर चार मामले आए जिसमें दो मामले का ऑनस्पॉट निबटारा किया गया और दो मामले में दोनों पक्षों के दावे की सुनवाई के बाद अगले शनिवार को समय निर्धारित किया. वहीं महेंदिया थाने में भूमि संबंधी पांच मामले आए जिसमें तीन मामले को ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं अन्य मामलों में प्रथम पक्ष के फरियादियों के विपक्षी के उपस्थित नहीं होने के कारण अगले जनता दरबार में निष्पादन का निर्देश दिया गया. कुछ मामले के फरियादियों को सक्षम कोर्ट जाने की सलाह दी गयी. जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में फरियादी उपस्थित थे.

काको में हंगामा करते शराबी पकड़ाया

काको. एसपी के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने अफजलपुर गांव से शराब के नशे में हंगामा मचाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति गांव निवासी उदय शंकर पाठक है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब पीकर गांव में हंगामा मचा रहा है तथा लोगों को अनाप-शनाप बोल रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उसे गांव से पकड़कर थाने लाया जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उक्त व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version