नवादा से चोरी गयी जेसीबी मसौढ़ी से बरामद

नवादा जिले के नादिरगंज थाना क्षेत्र से महीनों पूर्व चोरी गया जेसीबी को पुलिस ने पटना जिले के मसौढ़ी के थाना क्षेत्र के जलालबिगहा रेमा से बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:27 PM
an image

जहानाबाद. नवादा जिले के नादिरगंज थाना क्षेत्र से महीनों पूर्व चोरी गया जेसीबी को पुलिस ने पटना जिले के मसौढ़ी के थाना क्षेत्र के जलालबिगहा रेमा से बरामद कर लिया है. बरामद जेसीबी के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के धीराबिगहा का रहने वाला प्रमोद चौहान एवं बालकरण चौधरी जबकि काको का रहने वाला प्रिंस कुमार को पुलिस ने जेसीबी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसे नवादा पुलिस अपने साथ ले गई है. साथ ही पुलिस ने पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जलालबिगहा से जेसीबी को भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का सदस्य है जिसने कई वाहन चोरी एवं छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि नवादा के टेक्निकल सेल ने जिले की पुलिस से शनिवार को संपर्क किया और बताया कि टेहटा एवं काको के तीन अपराधियों को जेसीबी चोरी में संलिप्तता सामने आई है. सूचना के आधार पर नवादा टेक्निकल सेल के पदाधिकारी बलवीर कुमार के अलावे टेहटा, पाली, काको एवं कड़ौना पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version