19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका को मिली साफ-सफाई की जिम्मेदारी

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब साफ-सुथरा व स्वच्छ माहौल मिलेगा. सदर अस्पताल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी अब जीविका को सौंपा गया है.

जहानाबाद नगर. सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब साफ-सुथरा व स्वच्छ माहौल मिलेगा. सदर अस्पताल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी अब जीविका को सौंपा गया है. जीविका द्वारा 31 अगस्त से सदर अस्पताल की साफ-सफाई का कार्य आरंभ किया जायेगा. वर्तमान में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से सदर अस्पताल की साफ-सफाई होती है. जबकि आये दिन अस्पताल में गंदगी को लेकर कभी मरीजों द्वारा तो कभी निरीक्षण में आये प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के कार्यकलापों पर सवाल उठाया जाता है. ऐसे में अब साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका को सौंपा गया है जिसके बाद यह उम्मीद जगी है कि अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को साफ-सुथरा व स्वच्छ माहौल मिलेगा. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक के साथ डीपीएम जीविका तथा अस्पताल प्रबंधक की बैठक भी हुई है. बैठक में साफ-सफाई को लेकर जीविका को विस्तार से बताया गया है कि कैसे साफ-सफाई का कार्य कराना है और कितने बार एक दिन में साफ-सफाई का कार्य कराना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जीविका द्वारा साफ-सफाई कार्य के लिए 60 सफाई कर्मियों का साक्षात्कार भी लिया गया है. इन्हीं कर्मियों के बीच से चुने गये सफाई कर्मियों को अस्पताल की सफाई व्यवस्था में लगाया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि अस्पताल के बेडों पर बिछने वाला चादर की सफाई भी जीविका द्वारा ही किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा जीविका को आइसीयू भवन में एक कमरा भी अलॉट किया गया है जहां चादरों की सफाई के लिए वाशिंग मशीन लगाया जाएगा. साथ ही सफाई कर्मी के सुपरवाइजर वहां रहकर सफाई कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें