जहानाबाद. पर्व-त्योहार के मौके पर सक्रिय ठग गिरोह भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हैं. बुधवार को जहानाबाद से बाजार कर टेंपो से घर लौट रही एक महिला को ठग गिरोह ने अपना शिकार बनाया और सोने की बिस्किट दिखाकर लाखों रुपये के आभूषण ठग लिये. इस संदर्भ में कड़ौना थाना क्षेत्र के भेवड़ गांव निवासी महिला शिवानी कुमारी ने स्थानीय थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 10 मार्च को घर से दवा लाने के लिए जहानाबाद गयी थी. जहानाबाद से आने के क्रम में काको मोड़ दुर्गा मंदिर के पास एक पीला-हरा रंग का टेंपो में पहले से दो आदमी बैठे थे जिसमें मैं बैठ गयी और वहां से टेंपो चली, तो पीछे बैठे एक आदमी ने मुझे एक पीला रंग का चौकोर बिस्किट दिखाकर बोला कि यह तुम्हारे पहने हुए सोने के गहने से ज्यादा कीमत का है व इसका वजन ज्यादा है, इसे रखो और बदले में पूरा सोने के गहने मुझे दे दो. इसी बात को बार-बार बोलकर बहलाने-फुसलाने लगा. महिला ने बताया है कि जब कनौदी ओवरब्रिज के पास पहुंची तो मैं उसकी बातों में आकर अपना सारा सोने का जेवर दे दिया और उसका वजनदार पीले रंग का चौकोर बिस्किट लोभ-लालच में पड़ कर ले लिया. महिला ने बताया कि झांसे में लेकर आभूषण लेने के बाद मुझे टेंपो से वहीं पर उतार कर भाग गया. जब मैं सामान लेकर घर आयी, तो दिखाये तो घर वालों एवं आसपास के लोगों ने बोला कि तुम ठगी का शिकार हो गई. उसके बाद मुझे अहसास हुआ कि टेंपो सवार एवं चालक ने मिलकर मेरे साथ ठगी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है