मखदुमपुर. विशुनगंज थाना क्षेत्र के लोहगढ़ और शिवनगर के बीच बराबर पहाड़ के जंगल में एक अज्ञात युवती का अधजला शव को पुलिस ने बरामद की. शव देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य पहाड़ के जंगल मे जलाकर छोड़ दिया है. वहीं शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा है.
हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि जंगल में मवेशी चराने आये लोगों से सूचना मिली कि एक युवती का शव अधजला हुआ है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज रही है. उन्होंने कहा कि युवती का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसके शव को वहां रखकर जलाने का प्रयास किया होगा. उन्होंने बताया कि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं जिले से कई वरीय पदाधिकारी पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.घोसी में बाइक के धक्के से महिला जख्मी
घोसी. जहानाबाद-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर खपुरा मोड़ के समीप बाइक से धक्का लगने के कारण एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला कुर्रे गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी लालमनी देवी बताई जाती है. बताया जाता है कि जख्मी महिला अपने परिवार के साथ प्रखण्ड कोलनी बैरामसराय स्थित किसी के मकान में किराया में रहते हैं और वुधवार की संध्या खपुरा मोड़ के तरफ टहलने जा रहे थे, तभी बाइक से धक्का लग गई, जिससे जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है