Jehanabad : पईन कार्य में लगे पोकलेन चालक को बदमाशों ने पीटा
जिले के कल्पा एवं सिकरिया थाना क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग से क्रियान्वित घोरहट आहार पइन जीर्णोद्धार कार्य में लगे पोकलेन चालक के साथ बीती रात बदमाशों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना आधी रात की बतायी जाती है
जहानाबाद. जिले के कल्पा एवं सिकरिया थाना क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग से क्रियान्वित घोरहट आहार पइन जीर्णोद्धार कार्य में लगे पोकलेन चालक के साथ बीती रात बदमाशों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना आधी रात की बतायी जाती है जहां पोकलेन चालक संजीत कुमार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट किया और पैसे की मांग की साथ ही पोकलेन चालक का मोबाइल भी छीन लिए जाने की बात सामने आयी है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्पा थाने की डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. सूत्र बताते हैं कि पोकलेन चालक को मारपीट करने के बाद बदमाशों ने काम रोकने की धमकी देते हुए 30 हजार का डिमांड किया है, फिर काम शुरू करने की धमकी दी है. घटना रामपुर के पास बताई जाती है. बताया जाता है कि चार दिन पहले भी उनके पोकलेन से बैटरी चोरी कर ली गई थी जहां रात्रि में आया बदमाशों ने चोरी करने की बात स्वीकार किया है. बताया जाता है कि बदमाशों ने पैसे का डिमांड पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है. जख्मी पोकलेन चालक का इलाज जहानाबाद के निजी अस्पताल में कराया गया है. घटना की जानकारी कार्य करने वाले एजेंसी के मालिक को दी गई है. बताया जाता है कि बदमाश पोकलेन चालक को डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया और काम छोड़कर चले जाने की धमकी दी. इसके बाद चालक काम छोड़कर घर लौट गया जिससे घोरहट आहर पइन जीर्णोद्धार योजना पर ग्रहण लग गया है. इधर कल्पा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर के पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर गयी थी. जांच-पड़ताल में बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने एवं पैसे की डिमांड की कोई बात सामने नहीं आई है. जिस जगह पर मारपीट की बात सामने आई है वह जगह सिकरिया थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस मामले में देर शाम तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
