21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad news: जहानाबाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या, धान के खेत से पुलिस ने किया शव बरामद

Jehanabad news: जहानाबाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा.

Jehanabad news: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर दहेज की खातिर शुक्रवार को एक और विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दहेज दरिंदों ने शव को धान के खेत में छुपा कर रख दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. मिली जानकारी के अनुसार शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा गांव में एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. मृतका उपेंद्र दास की पत्नी प्रमिला कुमारी (22 वर्ष) बतायी जाती है.

मुरहारा में गला दबाकर विवाहिता की हत्या

घटना के संबंध में मृतका के भाई सह गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत मंडई गांव निवासी चंदन कुमार ने बताया कि मेरी बहन की शादी जून 2022 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया था. शादी के समय औकात से बढ़-चढ़ कर दान दहेज भी दिया था. शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इधर, छह माह पहले मेरे बहनोई के द्वारा सिपाही में बहाली के लिए पांच लाख रुपये बतौर दहेज की मांग किया जा रहा था. हमलोग देने में असमर्थता जता रहे थे जिससे ससुरालवाले बौखलाये हुए थे. दो दिन पहले मैं अपनी बहन से बात करने के लिए फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.

Also Read: Bihar News: दिवाली से पहले कचरा मुक्त होगा मुजफ्फरपुर शहर, जानें छठ घाटों की सफाई और बैरिकेडिंग पर खर्च होंगे कितने लाख

धान के खेत से पुलिस ने किया शव बरामद

शुक्रवार की दोपहर बहन के गांव में ही मेरे एक और रिश्तेदार रहते थे. उनके द्वारा सूचना दिया गया कि तुम्हारी बहन की हत्या कर शव को जलाने के उद्देश्य धान के खेत में छुपा कर रख दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हम लोग आनन-फानन में मुरहारा गांव पहुंचे जहां घर के सभी परिजन फरार थे. पुलिस पहुंची हुई थी. पुलिस के द्वारा धान के खेत से शव को उठाकर थाने पर लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गयी है. शव को धान के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल मृतका के परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें