Jehanabad : हाइवा व बाइक की टक्कर में एक युवक की गयी जान, दूसरा जख्मी
उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर वंशीबिगहा पुल के समीप मंगलवार को हाइवा व बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घोसी. उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर वंशीबिगहा पुल के समीप मंगलवार को हाइवा व बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में लाकर इलाज कराया, फिर चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया. मृतक गया जिला अंतर्गत नीमचकबथानी थाना क्षेत्र के तेतर गांव के छोटू कुमार बताया जाता है. जबकि जख्मी व्यक्ति गया जिला अन्तर्गत बथानी थाना क्षेत्र के श्रीबिगहा गांव का पवन कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर दक्षिण दिशा की ओर जा रहा था और हाईवा दक्षिण दिशा की ओर से उतर दिशा की ओर आ रहा था, तभी उदेरास्थान- हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर वंशीबिगहा पुल के समीप हाईवा एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी पाकर आसपास के काफी ग्रामीणों ने देखने के लिए भीड़ जुट गई. बताया जाता है कि हाईवा उत्तर दिशा की ओर भागा जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने हाईवा पर ईंट -पत्थर चला कर हाईवा को रोक दिया और चालक को पकड़ लिया. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर हाईवा के चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया. हाईवा को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है