जहानाबाद नगर
. डीएम द्वारा अक्तूबर माह में राजस्व संबंधित मामलों के निष्पादन में राज्य में तीसरा स्थान एवं एडीएम के स्तर पर राजस्व कार्यों के निष्पादन में छठवां स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर एडीएम ब्रजेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा सहित सभी सीओ, राजस्व अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों एवं संबंधित कर्मियों को बधाई दिया गया तथा पूर्ण उर्जा के साथ और बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने की अपील की गयी. जिला को सितंबर माह में आठवां स्थान प्राप्त हुआ था जिसमें उत्तरोत्तर एवं गुणोत्तर सुधार हुआ है एवं इस बार जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. आधार सीडिंग में जिला प्रथम रैंकिंग रखता है. वहीं इ-मापी में जहानाबाद को छठवीं रैंकिंग प्राप्त है. डीएम के निर्देश पर एडीएम ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचल अधिकारियों के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण, भू अर्जन, नीलाम पत्रवाद, परिमार्जन, लोक सेवाओं के अधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. एडीएम के द्वारा बैठक में कई निर्देश जारी किये गये हैं. अंचल स्तर पर राजस्व संबंधित कार्याे के निष्पादन के मूल्यांकन प्रतिवेदन की बात करें, तो अक्टूबर माह में घोसी अंचल में परिर्माजन में सबसे ज्यादा, 24.45 प्रतिशत तथा सबसे कम रतनी फरीदपुर में 6.86 प्रतिशत कार्याें का निष्पादन किया गया है. जिला स्तर पर बात करें तो परिर्माजन प्लस पोर्टल पर डिजिटाईज्ड जमाबंदी में सुधार के लिए 4775 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 934 का निष्पादन कर लिया गया है. एडीएम के द्वारा निर्देश दिया गया है कि डिजिटाईज्ड जमाबंदी में सुधार पूरी जिम्मेदारी एवं एकाग्रता के साथ करें एवं निष्पादन की गति में बढ़ोतरी लायें. जबकि म्यूटेशन में सभी अंचलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा कार्याें का निष्पादन हुआ है. सबसे अधिक निष्पादन काको अंचल में हुआ है. अभियान बसेरा के समीक्षा में पाया गया कि पिछले माह की तुलना में इस बार सुधार हुआ है एवं जिला में कुल सर्वे के विरूद्ध 1435 भूमिहीनों को भूमि आवंटित की गई है एवं अक्टूबर माह में 76.43 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति अभियान बसेरा फेज-2 के अंतर्गत हुई है. सबसे अधिक मोदनगंज में कृत सर्वे 257 के विरूद्ध 221 भूमिहिनों को भूमि आवंटित करते हुए 97.67 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है. एडीएम के द्वारा निर्देश दिया कि घोसी, मखदुमपुर एवं जहानाबाद सदर अंचल जहां अभियान बसेरा फेज 2 के तहत 70 प्रतिशत से कम भूमि का आवंटन हुआ है, वहां प्रगति लायें. एडीएम के द्वारा हल्कावार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्यान्वयन का निर्देश दिया गया है. भू-लगान एवं राजस्व वसूली के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बकाया के विरूद्ध मात्र 10.90 प्रतिशत हीं वसूली हुई है. एडीएम ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण कर एवं शिविर लगा कर भू-लगान राजस्व वसूली में तेजी लायें. अंचलों में हल्कावार भी आधार सीडिंग की समीक्षा की गई एवं पाया गया कि 92.31 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. काको, जहानाबाद सदर एवं हुलासगंज अंचल में आधार सीडिंग में अन्य अंचलों की तुलना में बेहतर कार्य हुआ है. एडीएम द्वारा 100 प्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. लोक भू-अतिक्रमण के मामलों में अक्टूबर माह तक 137 वाद दायर हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है