profilePicture

Jehanabad : सरकारी चापाकलों की मरम्मत के लिए सात टीमों को किया गया रवाना

समाहरणालय परिसर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से पूरे जिले में आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी चापाकलों की मरम्मत के लिए कुल सात टीमों को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी सात चलंत मरम्मत दल को रवाना किया गया.

By MINTU KUMAR | March 11, 2025 10:57 PM
an image

जहानाबाद नगर. समाहरणालय परिसर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से पूरे जिले में आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी चापाकलों की मरम्मत के लिए कुल सात टीमों को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी सात चलंत मरम्मत दल को रवाना किया गया. उक्त अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत तथा गर्मी के मौसम में विशेषकर भू-जलस्तर के गिरने के दृष्टिगत बसावटों में पेयजल समस्या न हो इसके लिए चलंत मरम्मति दलों को रवाना किया गया है. कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9430099051 भी जारी किये गये हैं. डीएम ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती इलाकों में सभी चापाकलों की मरम्मति का कार्य पूर्ण नहीं कर लिया जाता है. बताते चलें कि जिला अंतर्गत वर्तमान औसत जल स्तर 27””””””””05 ” है. ग्रीष्म ऋतु के आगमन बाद चापाकल खराब, बंद होने की संभावना बनी रहती है. बंद पड़े चापाकल की मरम्मति के लिए पीएचइडी विभाग के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि पेयजल आपूर्ति में समस्या उत्पन्न न हो. इस कार्य के लिए 07 मरम्मति दल को वाहन के साथ रवाना किया गया. शिकायत प्राप्ति के बाद मरम्मति दल भेजकर चापाकल की मरम्मति कराया जायेगा. लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 222 अदद वार्डों में हर घर नल-जल योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करायी जा रही है एवं 39 अदद वार्ड (काको 22 अदद वार्ड एवं घोसी- 17 अदद वार्ड) नगर परिषद को हस्तांतरित की गयी है. साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित 985 अदद वार्डों में कुल 1230 अदद योजना प्राप्त किया गया है, जिनमें 04 अदद योजना बोरिंग फेल होने के कारण बंद है, 03 अदद स्थलों पर नया बोरिंग का कार्य प्रगति पर है. शेष प्रक्रियाधीन है. शेष 1226 अदद योजना चालू है, जिनका मरम्मति एवं सम्योषण का कार्य पीएचइडी द्वारा कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version