profilePicture

Jehanabad : बाइक के धक्के से छह वर्षीय बच्चा घायल

हुलासगंज-जहानाबाद पथ पर मोसीमासराय गांव के निकट मंगलवार को बाइक के धक्के से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घोसी पीएचसी में इलाज के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया.

By MINTU KUMAR | March 11, 2025 11:03 PM
an image

जहानाबाद. हुलासगंज-जहानाबाद पथ पर मोसीमासराय गांव के निकट मंगलवार को बाइक के धक्के से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घोसी पीएचसी में इलाज के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. बताया जाता है कि मोसिमासराय गांव के निकट छह वर्षीय साकेत कुमार सड़क किनारे खेल रहा था तभी एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी घोसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. लोदीपुर के समीप से ट्रैक्टर व डाला की चोरी जहानाबाद. जिले में वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को शहर से सटे लोदीपुर से ट्रैक्टर व डाला की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत महाराजगंज के रहने वाले मनोज यादव ने ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनके पास एक ट्रैक्टर था जो अपने बहनोई के भाई नगर थाना क्षेत्र के मलहचक निवासी धीरज कुमार को भाड़े पर चलाने के लिए दिये थे. 3 मार्च को धीरज कुमार ने फोन किया कि ट्रैक्टर की चोरी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version