Jehanabad : मौर्य नगर में सैनिक की पत्नी को मारी गोली

नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर में बुधवार को आर्मी जवान की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग जुटे तो डायल 112 की पुलिस को जानकारी दी

By MINTU KUMAR | April 23, 2025 11:20 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर में बुधवार को आर्मी जवान की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग जुटे तो डायल 112 की पुलिस को जानकारी दी गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने गोली से घायल सैनिक शिवशंकर यादव की पत्नी पुष्पा देवी (30 वर्ष) को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. महिला को गोली जबड़े में लगी है. हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दल-बल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने घर के पीछे से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. घटना उस वक्त हुई, जब महिला अपने पति और 8 वर्ष की बच्ची के साथ घर में सोई थी. इस संबंध में मकान मालिक मुकेश मालाकार की पत्नी सह जदयू नेत्री रिंकी मालाकार ने बताया कि घर में ऊपरी तल्ले पर थी. इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक जोरदार आवाज हुई, उठकर देखें तो कुछ पता नहीं चला. कुछ ही देर में नीचे से रोने की आवाज सुनाई दी. फौजी के डेरा का दरवाजा बंद था. जब वह नीचे उतरी तो फौजी ने बताया कि उनकी पत्नी को खिड़की से किसी ने गोली मार दी है. हालांकि पत्नी इशारे में कुछ बात कर रही थी, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया. बाद में फायरिंग की आवाज सुनकर घर में रह रहे अगल-बगल के लोग भी जुट गये. रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर वह नीचे आयी तो देखा कि महिला के चेहरे पर गोली लगी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बताया जाता है कि सैनिक मूल रूप से अरवल जिले के कुर्था थाना के तकियापर गांव के रहने वाला हैं और उनका ससुराल अरवल शहर से सटे रोजापर है और पिछले ढाई-तीन सालों से शहर के मौर्य नगर मुहल्ले में जदयू नेत्री के घर किराये के मकान में रह रहे हैं. जो मंगलवार को ही छुट्टी पर घर आये थे. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. मामले की जांच में जुटी टीम: फौजी की पत्नी को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तमाम बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन करने में जुटी है, क्योंकि जिस खिड़की से गोली मारे जाने की बात बतायी जा रही है, वह काफी ऊंचाई पर है और वहां से गोली चलने की बात अटपटा सा लग रहा है. इधर गोलीबारी की घटना के पीछे एवं कांड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एसएफफल टीम का भी सहारा लिया है, जहां अरवल से पहुंची तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किये हैं. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आर्मी जवान की पत्नी को किसी ने खिड़की से गोली मारे जाने की बात बताई जा रही है. घर के पीछे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मकान मालिक द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होते रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है