जहानाबाद. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित कन्या मध्य विद्यालय से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पंकज ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 22 अप्रैल को जब सुबह में विद्यालय पहुंचे तो देखा कि रसोई घर के दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ है और किचन में रखे 19 केजी का दो सिलेंडर एवं 14 किलो का एक सिलेंडर समेत तीन सिलेंडर गायब है. प्रधानाध्यापक ने बताया है कि रात में अज्ञात चोरों द्वारा रसोई घर के दरवाजे का हैंडल तोड़कर तीन एलपीजी सिलेंडर की चोरी कर ली है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है. बताते चलें कि थाना के पीछे पुरानी ब्लॉक परिसर के इलाके में सरकारी बिल्डिंग से कुछ दिन पूर्व लोहे का कबाड़ चोरी करते संदिग्ध चोर को पकड़ा गया था, जिसे पुलिस पकड़कर थाने लायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

