जहानाबाद में जल्द शुरू होगा पोस्टऑफिस डिवीजन

जिले में पोस्टऑफिस के डिविजनल कार्यालय को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में आश्वासन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:04 PM
an image

जहानाबाद. जिले में पोस्टऑफिस के डिविजनल कार्यालय को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में आश्वासन दिया है. भाजपा नेता अजेंद्र शर्मा से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि अक्तूबर महीने से ही जिले में डिविजनल कार्यालय का शुभारंभ हो जाये. अजेंद्र से बातचीत के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री नें बताया कि इस संबंध में उन्हें पहले ही उनके कार्यालय के जरिए अवगत करवाया गया था. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही इस पर काम भी शुरू कर दिया था. दरअसल डिविजनल ऑफिस को लेकर जम्मू कश्मीर के महामहिम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्र लिखकर संबंधित मंत्री से इस संबंध में अनुशंसा की थी जिसके बाद कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंत्री से मिलने के बाद अजेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो जायेगी. हो सकता है कि जिले के लोगों को यह खुशखबरी इसी महीने मिल जाए. बताते चलें कि जिले के सेंधवां में पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन समारोह के दौरान अजेंद्र शर्मा ने बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार से मांग की थी, जिसके बाद इस बात की घोषणा हुई थी कि जिले में डिवीजनल कार्यालय की जल्द शुरुआत होगी. डिवीजनल कार्यालय खुलने से उन्हें राहत मिलेगी, जिन्हें पोस्ट ऑफिस के कार्यों के लिए गया जाना होता है लेकिन अब इन सभी का निस्तारण जहानाबाद से ही होगा. इसके अलावा जिन कार्यों के निस्तारण में समय लगता था, अब वह चंद घंटों में हो जायेगा. डिवीजनल ऑफिस के कारण जिले की गिनती बिहार के गिने-चुने शहरों में होने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version