profilePicture

Jehanabad : बाइक छिनतई कर रहे उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़ा

शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल-मुरहरा मुख्य मार्ग स्थित हजामपुर गेट के समीप बाइक छिनतई कर रहे एक उचक्के को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, बाकी तीन उचक्के भागने में सफल रहे.

By MINTU KUMAR | March 11, 2025 10:51 PM
an image

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल-मुरहरा मुख्य मार्ग स्थित हजामपुर गेट के समीप बाइक छिनतई कर रहे एक उचक्के को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, बाकी तीन उचक्के भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहमदपुर-हरना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह उत्तरा गांव निवासी नागेंद्र राम अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत बटबिगहा गांव किसी न्योता में जा रहे थे. जैसे ही हजामपुर गेट के समीप पहुंचे कि सड़क पर खड़े चार की संख्या में रहे उचक्कों ने गाड़ी रूकवा दी और मारपीट कर गाड़ी की चाबी छीन लिया. इसके बाद बाइक चालक के द्वारा शोर मचाया गया. शोरगुल की आवाज सुनकर हजामपुर गांव के लोग दौड़े, गांव के लोग को आते देख सभी उचक्के भागने लगे. हालांकि भगाने के क्रम में एक उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गये उचक्के से ग्रामीणों ने पूछताछ किया तो उसने अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत सालेपुर गांव निवासी चंदन रमानी बताया है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि एक उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version