jehenabad news. आरटीपीएस में बेहतर काम से जिले को दूसरा स्थान

डीएम ने बेहतर काम के लिए अधिकारियों को दी बधाई, पहले स्थान पर पहुंचने के लिए किया प्रेरित

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:05 PM

जहानाबाद नगर.

डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) के कार्य में लगे सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों, एसपी, नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, एसडीओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सब रजिस्ट्रार, सभी बीडीओ, सभी सीओ, राजस्व पदाधिकारी, सभी आईटी सहायक, सभी कार्यपालक सहायक सहित अन्य पदाधिकारी को जिले के दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे भी रैंकिंग में सुधार करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अपील की. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के तहत आमजनों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र एवं सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस राकेश कुमार ने बताया कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायतस्तर पर आरटीपीएस संचालित हैं, जहां से यह सुविधा आमजनों को प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के तहत कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के साथ साथ राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए विभिन्न प्रकार के आवेदन भी शामिल हैं।. नोडल पदाधिकारी आरटीपीएस ने बताया कि डीएम के नेतृत्व में तथा आईटी मैनेजर के सहयोग से बिहार लोक सेवाओं का अधिकारी अधिनियम, 2011 के तहत यह उपलब्धि जिले को प्राप्त हुआ है एवं निरंतर बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं. जिले को सभी सेवाओं के लिए 89.984 अंक प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version