Loading election data...

ज्वेलरी दुकान से चार किलो चांदी समेत लाखों के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भवरिया के समीप संचालित एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार को दिनदहाड़े चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में है हाट पर रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार रोहित कुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत पुलिस को की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:52 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भवरिया के समीप संचालित एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार को दिनदहाड़े चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में है हाट पर रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार रोहित कुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत पुलिस को की है. ज्वेलरी दुकान में चोरी की शिकायत मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. इस संदर्भ में आभूषण बिक्रेता रोहित कुमार ने बताया कि वह अंशु ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. शनिवार को दुकान खोलकर बैठे थे, इसी क्रम में प्यास लगने पर दुकान का तिजोरी में ताला बंद कर सड़क के पार पश्चिम दिशा में पीने के पानी लाने चले गये. कुछ ही देर के बाद जब पानी लेकर लौटा तो देखा कि दुकान मे रखे तिजोरी का ताला खुला पड़ा है व तिजोरी से लगभग चार किलो चांदी व 10 ग्राम सोना गायब है. चोरी गये सामान की कीमत लगभग 4लाख बताई जाती है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि तिजोरी में लगे ताला सही सलामत है एवं ताले का का चाबी भी दुकानदार के पास था, ऐसे में दिन के उजाले में हुई चोरी की घटना से आसपास के लोग हतप्रद हैं. पड़ोस के दुकानदार ने बताया कि चोरी की जानकारी दुकानदार से मिली इसके बाद डायल 112 नंबर के पुलिस गाड़ी को भी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इधर नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि आभूषण दुकान से चोरी की जानकारी मिली है. हालांकि जिस तरह से दुकानदार द्वारा चोरी की जानकारी दी गयी है. उसे मामला प्रथम दृष्टि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल करने में जुटी है. उन्होंने बताया है कि चोरी के तकनीकी बिंदुओं पर गौर करने से यह पता चल रहा है कि अगर दुकानदार का आरोप सही है तो किसी व्यक्ति ने उनके तिजोरी में लगे चाबी का कॉपी कर लिया फिलहाल तमाम बिंदुओं पर पुलिस गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version