घर का ताला तोड़ 12 हजार नकद समेत हजारों के आभूषण की चोरी

मलहचक में किराये के मकान पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर 12 हजार नकद समेत हजारों के आभूषण की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में किरायेदार मीता देवी ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:55 PM

जहानाबाद.

मलहचक में किराये के मकान पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर 12 हजार नकद समेत हजारों के आभूषण की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में किरायेदार मीता देवी ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. सूचक के पति ने बताया है कि वह पेशे से ड्राइवर हैं तथा उनका घर गया जिले के टेकारी के पास है. बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से मलहचक में डेरा लेकर रहते हैं. 8 दिसंबर की दोपहर रविवार को छुट्टी के दिन रहने के कारण परिवार के साथ बच्चे घूमने के लिए गये थे व रूम में ताला बंद था. घर पर कोई भी व्यक्ति नहीं था. इसी क्रम में चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर रूम में रखें 12 हजार रुपये नकद, दो चांदी का सिक्का, मंगलसूत्र, झुमका, पायल समेत हजारों के आभूषण की चोरी कर ली. परिवार के सदस्य जब घूम कर घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. शिकायतकर्ता ने बताया है कि आसपास के लोगों के सहयोग से ऊंटा-मदारपुर के रहने वाले एक चोर को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी किये गये 12 हजार रुपये नकद में से 10 हजार बरामद किया गया. जब स्थानीय लोगों ने चोरी गये आभूषण के बारे में पूछताछ किया, तो उसने बताया कि वह घर में रखे हुए है, जिसे लाकर देते हैं लेकिन आभूषण लाने के बहाने जो वह घर में प्रवेश किया, तो घर के दरवाजा बंद कर पीछे के रास्ते फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version