चार बंद घरों से 40 लाख के जेवर समेत लाखों की चोरी

नगर पंचायत मखदुमपुर के खलकोचक गांव में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर लिया. चोरी की वारदात का खुलासा मंगलवार की दोपहर हुई, जब गृहस्वामी मकर संक्रांति मनाने के उद्देश्य से घर पहुंचे तो घर की स्थिति को देखकर सन्न रह गये. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. जबकि दूसरे घर के गृहस्वामी का आने का इंतजार है. अज्ञात चोरों ने अखिलेश शर्मा एवं प्रद्युमन शर्मा के घर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:47 PM

मखदुमपुर .नगर पंचायत मखदुमपुर के खलकोचक गांव में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर लिया. चोरी की वारदात का खुलासा मंगलवार की दोपहर हुई, जब गृहस्वामी मकर संक्रांति मनाने के उद्देश्य से घर पहुंचे तो घर की स्थिति को देखकर सन्न रह गये. चोरों ने एक घर से लगभग 40 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. जबकि दूसरे घर के गृहस्वामी का आने का इंतजार है. अज्ञात चोरों ने अखिलेश शर्मा एवं प्रद्युमन शर्मा के घर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार खलकोचक गांव निवासी अखिलेश शर्मा, प्रद्युमन शर्मा एवं महेश शर्मा तीन भाई हैं जिसमें अखिलेश शर्मा एवं प्रद्युमन शर्मा को एक ही मकान में बंटवारे के तहत मिला है. वहीं प्रद्युमन शर्मा दिल्ली में रहा करते हैं. जबकि अखिलेश शर्मा गांव पर ही रहते हैं. वहीं अखिलेश शर्मा 11 दिसंबर को अपना आंख बनवाने के उद्देश्य से पटना पति- पत्नी दोनों चले गए. वहीं बंद मकान को देख अज्ञात चोरों ने घर में रखे सारे कीमती सोने के गहने, कपड़ा, नकदी समेत सभी सामानों की चोरी कर ली. जबकि घर का मेन दरवाजे में ताला लगा था. वहीं मंगलवार को जब पटना से अखिलेश शर्मा मकर संक्रांति मनाने गांव आये तो मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो सारे कमरे का ताला टूटा पड़ा था. गोदरेज, ट्रंक, सभी बक्सा खोल कपड़ा फेंका देखा तो वे सन्न रह गये. गृहस्वामी ने बताया कि घर में बेटी, बहू एवं पत्नी के सोने का कीमती गहना, कपड़ा रखा हुआ था, जो लगभग 40 लाख से भी अधिक का है, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि उनका एवं उनके भाई प्रद्युमन शर्मा का घर एक ही मकान में दीवार देकर डिवाइड किया हुआ है. उनके भाई दिल्ली में रहा करते हैं. उन्होंने स्थानीय थाने पर आरोप लगाया कि फोन करने के बाद भी थाने से पुलिस नहीं आयी. जब जिले के एसपी को फोन किया तब मखदुमपुर थाने की पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि चोरों ने मेरे घर एवं एवं मेरे भाई प्रद्युमन शर्मा के घर में भीषण चोरी की है. उन्होंने बताया कि उनके भाई दिल्ली में रहते हैं, जो बुधवार को गांव पहुंचेंगे तो थाने में आवेदन दूंगा. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version