मखदुमपुर. जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण वाणावर पहाड़ की तलहटी में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव स्थल पर बड़ा मंच बनाया गया है. वहीं भव्य पंडाल भी मनाया गया है.
महोत्सव की तैयारी पूरी, झूमने को बेताब है जहानाबाद के लोग
पंडाल में पुरुष दीर्घा, महिला दीर्घा, मीडिया दीर्घा समेत कई दीर्घा बनाया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के कई इलाकों में प्रचार-प्रसार भी कराया गया है. महोत्सव का उद्घाटन राज्यस्तरीय राजनेताओं के द्वारा किया जायेगा. वहीं महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायक जॉली मुखर्जी एवं भाव्या पंडित की सुरीली आवाज से वादियां गूंजेंगी. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी जगह दिया है. वहीं महोत्सव को लेकर जिले एवं प्रखंड के कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. महोत्सव में आमजनों को पहुंचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से दो सिटी राइडर बस नि:शुल्क व्यवस्था किया है. बताते चलें कि वाणावर के विकास को लेकर राज्य सरकार के द्वारा महोत्सव का आयोजन कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है