कल्पा सज-धज कर तैयार, सीएम के आगमन का इंतजार
सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत में बना पंचायत सरकार भवन तथा उसके आसपास का इलाका सीएम के स्वागत के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है.
जहानाबाद नगर. सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत में बना पंचायत सरकार भवन तथा उसके आसपास का इलाका सीएम के स्वागत के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. पंचायत सरकार भवन तथा उसके आसपास सैकड़ों होल्डिंग व बैनर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है. वहीं पंचायत सरकार भवन के आसपास के इलाके को पूरी तरह से चकाचक बनाया गया है ताकि सीएम को वहां आने पर एक बेहतर अहसास हो सके. कल्पा में बीते कई दिनों से चल रहा सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब सोमवार को सीएम के आगमन का इंतजार है. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को कल्पा आने के बाद सबसे पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. पंचायत सरकार भवन में इंटरनेट, वाई-फाई्र, बैंक, डिजिटल लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के बाद पास में ही छह विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन करते हुए सीएम द्वारा विभिन्न येाजनाओं के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया जाएगा. इस दौरान सीएम योजनाओं के लाभुकों से बात भी करेंगे. लाभुकों को लाभान्वित करने के बाद सीएम द्वारा पंचायत भवन के बगल में स्थित 11 बीघे में बना अमृत तालाब में हो रहे मछलीपालन व सिंघाड़ा उत्पादन का अवलोकन करेंगे. इस दौरान 24 बीघे के तालाब के शेष 13 बीघा हिस्से में मनरेगा से किया गया पौधारोपण तथा पोखर के घाट पर पेपर ब्लॉक एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
छह विभागों की ओर से लगाया गया है स्टॉल
कल्पा पंचायत सरकार भवन के समीप छह विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दिया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के समीप जीविका, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर इन विभागों की उपलब्धियों तथा योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना तथा लखपति दीदी द्वारा अपने उद्यम का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति का प्रदर्शन एवं डीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का प्रदर्शन किया जायेगा. उद्योग विभाग मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का प्रदर्शन करेगा. जबकि समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आइसीडीएस की सेवाएं, 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक वृद्धि की माप कैसे करें, का प्रदर्शन करेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का प्रदर्शन तथा नियमित टीकाकरण एवं कैंसर जागरूकता के अलावे शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रदर्शन एवं जिले में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है