खेग्रामस और माले ने सिविल सर्जन का फूंका पुतला

मखदुमपुर बाजार में भाकपा-माले एवं खेग्रामस ने प्रतिवाद मार्च निमाल सीओ का पुतला जलाया. नेताओं ने कहा कि 3 सितंबर को मखदुमपुर सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ इंदरपुर गांव में कथित हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आधा दर्जन महादलितों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वैसे घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:16 PM

जहानाबाद सदर

. मखदुमपुर बाजार में भाकपा-माले एवं खेग्रामस ने प्रतिवाद मार्च निमाल सीओ का पुतला जलाया. नेताओं ने कहा कि 3 सितंबर को मखदुमपुर सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ इंदरपुर गांव में कथित हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आधा दर्जन महादलितों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वैसे घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जो 20 साल पहले आवास योजना के तहत बनाया गया था. 4 सितंबर की अखबारों में बयान आया कि ये सभी लोग पईन को भरकर अपना घर बना लिया था. अगर पईंन को भरकर बना लिया है तो जांच का विषय बनता है. प्रतिवाद मार्च पाईबिगहा मोड़ से निकला जिसके बाद अंचल ऑफिस के समीप मुख्य सड़क तक सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष प्रतिवाद मार्च में शामिल हुए. अपने हाथों में मांग की तख्तियां तथा बैनर झंडा लिए हुए थे. जुलूस अंचल कार्यालय के पास मेन रोड तक आया जहां सीओ का पुतला दहन किया गया तथा सभा की गई. सभा का नेतृत्व खेग्रामस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, अध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, मनरेगा मजदूर के जिला संयोजक ललन किशोर आजाद, माले प्रखंड कमेटी के नेता धनेश्वर मांझी, वंकटेश शर्मा, भागीरथ मांझी, शिवरतन सिंह तथा सोनफी देवी आदि ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version