कलेक्ट्रेट के समक्ष कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने दिया धरना

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से प्रजापति समाज के उत्थान के लिए पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:57 PM

जहानाबाद नगर/अरवल. बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से प्रजापति समाज के उत्थान के लिए पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. मांगों में माटी कला बोर्ड का गठन करने, राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति-जनजाति में शामिल करने, प्रजापति समाज के बच्चों को कौशल विकास के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, संविधान निर्माता सभा के सचिव रहे स्वतंत्रता सेनानी डॉ रतनप्पा कुम्भार की आदमकद प्रतिमा पटना संग्रहालय में स्थापित करने की मांग की. समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना को समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष डॉ अजय प्रजापति, जिला सचिव डॉ अविनाश प्रजापति, युवा अध्यक्ष चंचल प्रजापति, युवा सचिव राहुल प्रजापति, सोनू कुमार प्रजापति, उमेश प्रजापति, अमलेश प्रजापति, महिला अध्यक्ष चिंता देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. वहीं अरवल में भी बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना सदर प्रखंड परिसर दिया, जिसका संचालन समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद ने किया. इस दौरान धरना स्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. वहीं संविधान निर्माण समिति के सदस्य स्वतंत्रता सेनानी पदम डॉ रतनप्पा कुम्हार की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर प्रखंड कार्यालय से समाहरणालय तक मार्च भी निकला गया. इस अवसर पर डीएम के द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को एक पांच पेज का पत्र सौंपा गया, पत्र में बताया गया है कि राज्य में प्रजापति पुश्तैनी कारोबार मिट्टी के बर्तन बनाकर जीविकोपार्जन करती है लेकिन वर्तमान में मिट्टी के बने बर्तनों की महत्ता काफी कम हो गयी है. मौके पर जिलाध्यक्ष बैजनाथ पंडित, डॉ सत्येंद्र पंडित, विनय पंडित, सुरेंद्र पंडित, विमल पंडित, विजय बाबा, ज्योतिषाचार्य रामनाथ पंडित, मुकेश पंडित, राजेंद्र पंडित, गिरजा पंडित, रंजीत प्रजापति, नारायण पंडित, लालबहादुर पंडित, कृष्ण पंडित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version