17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित लोगों ने किया कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग को जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोंढरा गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र 26 वर्षीय विमल कुमार यादव की मौत बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.

कुर्था.

स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोंढरा गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र 26 वर्षीय विमल कुमार यादव की मौत बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. मृतक के परिजनों का आरोप था कि कुर्था थाने की पुलिस की गश्ती वाहन के द्वारा विमल को कुचला गया है और आनन-फानन में पुलिस मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए करपी के रास्ते अरवल भेजी गयी है. हालांकि बुधवार की देर रात तक मृतक के शव का अंत्यपरीक्षण अरवल सदर अस्पताल में किया गया. वहीं गुरुवार की अहले सुबह मृतक के आक्रोशित परिजनों ने कुर्था- किंजर मुख्य मार्ग पर ढोंढरा गांव के समीप मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ ओमप्रकाश, डीएसपी कृति कमल, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ रितिका कृष्णा, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, करपी थानाध्यक्ष उमेश राम, किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल, वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी समझाया. वहीं मृतक के परिजन मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी सेविका में नौकरी, सरकार की तरफ से मिलने वाले आर्थिक सहयोग की मांग पर अड़े थे. इसके बाद अधिकारियों द्वारा उनकी मांगें मानी गयी, जिसके बाद लगभग तीन घंटे बाद आक्रोशित लाेगों ने सड़क जाम हटाया और यातायात बहाल किया गया. कोदमरई पंचायत के मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. ज्ञात रहे कि बीते दिनों पुलिस की गश्ती वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में उक्त युवक की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें