पैक्स प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सुविधाओं का दिखा घोर अभाव

प्राथमिक सहयोग साख समिति पैक्स नामांकन की प्रक्रिया 16 नवंबर से प्रारंभ हो गयी है. कुर्था के प्रखंड के आठ पंचायतों का पैक्स चुनाव होना है जिसको लेकर प्रखंड परिसर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:41 PM

कुर्था . प्राथमिक सहयोग साख समिति पैक्स नामांकन की प्रक्रिया 16 नवंबर से प्रारंभ हो गयी है. कुर्था के प्रखंड के आठ पंचायतों का पैक्स चुनाव होना है जिसको लेकर प्रखंड परिसर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन को लेकर चार काउंटर बनाये गये हैं जहां पर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया जा रहा है. हालांकि नामांकन के पहले दिन ही सुविधाओं की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बता दें कि नामांकन करने आये उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए एक भी काउंटर नहीं बनाया गया था. नामांकन कराने आए उम्मीदवार जमीन पर ही अपना फॉर्म भर रहे थे, तो वहीं आये हुए उम्मीदवारों को पेयजल की सुविधा नहीं दी गयी थी और न ही बैठने की कोई पर्याप्त व्यवस्था. नामांकन के पहले दिन सुविधाओं के घोर अभाव को लेकर विभिन्न पंचायत से नामांकन कराने आए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के प्रत्याशियों ने प्रखंड के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ हम लोगों राज्य सरकार के खाते में प्रति पैक्स प्रत्याशी एनआर काटते हैं लेकिन हम लोगों को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार के कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है जिसके वजह से हम लोग जमीन के फर्श पर बैठकर अपने नामजदगी का फॉर्म भर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version