दुकान खाली करने के विवाद में मकान मालिक को पीटा
नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर में दुकान खाली करने के विवाद में किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ गाली- गलौज एवं मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शिवाजी पथ के रहने वाले राजेश प्रसाद गुप्ता ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद नगर. थाना क्षेत्र के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर में दुकान खाली करने के विवाद में किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ गाली- गलौज एवं मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शिवाजी पथ के रहने वाले राजेश प्रसाद गुप्ता ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर में रोड पर उनका मकान है, जो कुछ वर्षों से उत्तरी दौलतपुर के रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता को किराये पर दे रखे था. सूचक ने बताया है कि मकान एवं दुकान का दीवार काफी जर्जर हो गया है. कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है और जान-माल की क्षति हो सकती थी, जिसको लेकर दो वर्षों से मकान से सामान हटाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन आरोपित टाल-मटोल करते हुए मकान खाली नहीं किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय थाने की पुलिस ने दुकान खाली करने का आदेश भी दिया, लेकिन पुलिस के आदेश को भी आरोपित अनदेखी की. इस दौरान 14 जून को प्रशासन के समक्ष किरायेदार ने बोला कि स्टाफ के पास चाबी है, दुकान का ताला खोल देंगे, 15 जून को मैं अपने जर्जर मकान एवं दुकान को बनाने के लिए 49 बोरा सीमेंट लाकर रख थे, जब 16 जून को मजदूर को लेकर दुकान पर आये, तो देखा कि मेरा दुकान से सीमेंट का बोरा गायब है. आसपास के लोगों से पता चला कि सुनील कुमार गुप्ता अपने सहयोगी भांजा गोलू कुमार, सौरभ कुमार एवं अन्य लोगों के मदद से रात में ही सीमेंट का बोरा चोरी कर लिया है. जब सुनील कुमार गुप्ता एवं उसके भांजे से सीमेंट के बारे में पूछा, तो बोला कि 15 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने के बाद ही मैं दुकान खाली करूंगा. साथ ही जब तक रुपया नहीं मिलेगा, तब तक मकान नहीं बनने देंगे. इस क्रम में आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दुकान से भगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है