Jahanabad News : इस साल आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत कल

इस साल की चौथी एवं आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. लंबित मामलों के निबटारे के लिए जहानाबाद न्याय मंडल में 13 न्याय पीठ का गठन किया गया है. व्यवहार न्यायालय में मामलों के निबटारे के लिए नौ न्याय पीठ का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:35 PM

जहानाबाद नगर. न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित होनेवाली इस साल की चौथी एवं आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार के निर्देश पर लंबित मामलों के निबटारे के लिए जहानाबाद न्याय मंडल में 13 न्याय पीठ का गठन किया गया है. व्यवहार न्यायालय में मामलों के निबटारे के लिए नौ न्याय पीठ का गठन किया गया है.

अरवल में चार न्याय पीठ का गठन

अरवल न्यायालय में मामले के निबटारे के लिए चार न्याय पीठ का गठन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक न्याय पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी के अलावा एक पैनल अधिवक्ता को मामले के निबटारे के लिए नियुक्त किया गया है. व्यवहार न्यायालय में जावेद अहमद खान, कुमार कौशल किशोर सभी डीएसएजे, कौशलेंद्र कुमार शुक्ला सीजेएम, अदिति कुमारी एसीजेएम, प्रेरणा सिंह मुंशीफ सह न्यायिक दंडाधिकारी, कुमारी डिंपी, अंकित रंजन, आलोक कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं रंजीत कुमार एसीजेएम सह सचिव को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि अरवल न्यायालय में लंबित मामलों के निबटारे के लिए चार न्याय पीठ का गठन किया गया है. न्याय पीठ में मनीष कुमार पांडेय सीजेएम, विभूति भूषण एसीजेएम, ईश्वरचंद्र अकेला एसडीजेएम, उर्मिला आर्य मुंसीफ को पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक, एनआइ एक्ट, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, बैंक ऋण, टेलीफोन बिल, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम विभाग, जल एवं बिजली बिल, भू-अर्जन वाद, दांपत्य विवाद संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने पक्षकारों से अपने मुकदमों का बढ़ -चढ़कर निबटारा करने का अनुरोध किया है. इसको लेकर पक्षकारों को सूचना दी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version