जहानाबाद नगर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा टिकट काउंटर के आसपास एटीवीएम मशीन लगाया गया था, ताकि यात्री आसानी से खुद से टिकट बना सकें और अपनी यात्रा कर सकें. हालांकि एटीवीएम मशीन का गिने-चुने यात्री ही उपयोग कर रहे हैं. अधिकतर यात्री अब भी टिकट काउंटर पर घंटों लाइन लगा रहे हैं. रेल टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना किसी मुसीबत से कम नहीं होता है. अक्सर जल्दबाजी में जो यात्री स्टेशन पहुंचते हैं, उनका ट्रेन टिकट लेने के चक्कर में छूट जाती है. टिकट काउंटर पर अक्सर लंबी लाइन लगी होती है. जब तक वे टिकट कटाते हैं तब तक ट्रेन खुल चुकी होती है. इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे द्वारा यात्रियों को आसानी से टिकट मिले, इसके लिए टिकट काउंटर के समीप दो एटीवीएम लगायी गयी है ताकि यात्री भीड़-भाड़ से बचते हुए टिकट ले सकें. हालांकि जानकारी के अभाव में यात्री इस एटीवीएम का उपयोग नहीं कर रहे हैं. कुछ गिने-चुने यात्रियों द्वारा ही एटीवीएम से टिकट बनाया जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक मशीन में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण उससे टिकट नहीं बन रहा है. जबकि दूसरे मशीन से प्रतिदिन 70-80 टिकट बन रहा है. रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करने पहुंचते हैं. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ही यह पहल किया गया था, लेकिन काफी कम संख्या में यात्री इसका उपयोग कर रहे हैं. एटीवीएम के जरिये रेल यात्री बिना टिकट काउंटर पर लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद यात्रा कर सकते हैं. एटीवीएम से प्लेटफार्म टिकट भी कटाया जा सकता है. इससे टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होता है. स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी रिचार्ज कराया जा सकता है. इस कार्ड के जरिये ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है. इसके अलवा यूपीआई के माध्यम से भी टिकट के पैसे का भुगतान किया जा सकता है. टिकट के लिए सबसे पहले जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर चुनना है. स्टेशन चुनने के बाद ट्रेन के जिस क्लास में सफर करनी है उस क्लास को चुनना है. उसके बाद आपको टिकट का किराया पे करना है. इसके लिए स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं. चाहे तो यूपीआई से टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड है तो उससे टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर अपना कार्ड रखना होगा जिसके बाद मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी. पैसे काटने के बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है