12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांगों के समर्थन में एलआइसी अभिकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

एलआइसी कार्यालय के सामने लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के अभिकर्ताओं ने संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में एलआइसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया.

जहानाबाद.

एलआइसी कार्यालय के सामने लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के अभिकर्ताओं ने संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में एलआइसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. अभिकर्ता निगम के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अभिकर्ताओं के कमीशन में सात प्रतिशत तक कटौती, पॉलिसी का प्रीमियम दर में बढ़ोतरी, जीएसटी वापस लेने, न्यूनतम बीमाधन कम करने, बीमाधारकों का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी लेने के लिए आयु सीमा बढ़ाने, कमीशन कलाऊ बैंक का काला क़ानून वापस लगाने के विरोध में अभिकर्ता संघ रणवीर शर्मा गुट के द्वारा एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. धरना को सम्बोधित करते हुए शाखा संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन पर डंटे रहेंगे. मण्डल सचिव नन्दलाल प्रसाद सिन्हा ने सभी पटना मण्डल अधीनस्थ अभिकर्ता संघ को एकजुट रहने का आह्वान किया. आंदोलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विद्या भूषण भारती भी उपस्थित रहे. आंदोलन को सफल बनाने में कुमार विमल, सुभय शंकर नवनीत, अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार मानव, राजकुमार चौधरी, विमलेश कुमार शर्मा, रामपुकार सिंह, नवीन कुमार, महेन्द्र सिंह यादव, अशोक कुमार, सतीश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें