चुनाव को लेकर लोजपा तैयार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की जिलाध्यक्ष से बात
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जूम एप के माध्यम से जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन से चुनाव को लेकर बातचीत की.
जहानाबाद नगर : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जूम एप के माध्यम से जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन से चुनाव को लेकर बातचीत की. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष से जिले की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही विधानसभा में पार्टी जिस क्षेत्र से चुनाव जीतने की स्थिति में है उस सीट का चयन करने तथा उसका नाम उपलब्ध कराने को कहा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के आधार पर चुनाव में उतरने की बात कही. प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को केंद्र बिंदु में रखकर चुनाव लड़ने की बात कही गयी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी पार्टी से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. वहीं जिलाध्यक्ष द्वारा रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रूद्रेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत में शीघ्र अपना बूथ कमेटी गठित कर जिला कमेटी को उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बूथ कमेटी के साथ-साथ बूथ की समस्या से भी जिले को अवगत कराएं ताकि उसका निदान किया जा सके. बैठक में युवा अध्यक्ष शशांक शर्मा, दलित सेना के अध्यक्ष छोटे लाल पासवान, छात्र प्रकोष्ठ के सन्नी चौहान, गौरव गुप्ता, कंचन शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.