घोसी
. थाना क्षेत्र के रुपदेवबिगहा गांव में मंगलवार की रात दो घरों के दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में रुपदेवबिगहा गांव निवासी शिक्षक मंजेश कुमार ने बताया कि मैं औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मणिका में कार्यरत हूं. मेरे परिवार बीते दस दिनों से मायके में थी जिसके बाद मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये और घर के अंदर वाले रूम का ताला तोड़ कर घर में रखे बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे 40 हजार रुपये नकद, खेत के कागजात, सोने का कंगन, झुमका, चेन, नथिया, मांगटीका एवं लॉकेट समेत करीब आठ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसी तरह भोला सिंह के घर का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर ले भागा. शिक्षक मंजेश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है