मसूर दाल के साथ लूटा गया ट्रक अरवल से बरामद, दो गिरफ्तार

नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ से लूटी गयी 25 टन मसूर दाल और ट्रक को पुलिस ने अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित पमभई गांव से बरामद कर लिया. लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए ट्रक चालक और लूट की दाल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:45 PM

कलेर/नासरीगंज . नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ से लूटी गयी 25 टन मसूर दाल और ट्रक को पुलिस ने अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित पमभई गांव से बरामद कर लिया. लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए ट्रक चालक और लूट की दाल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया. कांड को लेकर शनिवार को नासरीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम कांड की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कांड के सूचक ट्रक चालक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव से कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला खुलकर सामने आ गया. उसकी निशानदेही पर अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र के पमभई गांव के शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पिता स्व. हरिशंकर प्रसाद सिंह के यहां से लूटी गयी 834 बोरी दाल बरामद की गयी. इसके साथ ही ट्रक (डब्ल्यूबी 78 8279) को भी बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि इस कांड में ट्रक चालक और शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेखर का आपराधिक इतिहास मेहंदिया थानें में 2014 में ही दर्ज है.

बम्भई पंचायत के पैक्स अध्य्क्ष का भाई गिरफ्तार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष फरार

दाल लूट कांड में बम्भई पंचायत के पैक्स अध्य्क्ष मंटू शर्मा के भाई शेखर कुमार उर्फ घंटू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. कांड में संलिप्त इन्जोर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सिद्धेश्वर राम फरार होने में सफल रहे. इन दोनों के गोडाउन से ही चोरी गये मसूर का दाल बरामद हुआ था. उसरी निवासी मुन्ना के दुकान से खाली बोरा बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

ट्रक लूटकांड में करीब 12 लोगों को शामिल होने का अनुमान :

नासरीगंज से दाल लदे लूटे गए ट्रक में करीब एक दर्जन लोगों की शामिल होने की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. अभी तक ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी की विस्तृत जांच जारी है. शुरुआती जांच परिणाम जो सामने आ रही है, उसके हिसाब से करीब एक दर्जन लोग इस लूट कांड में शामिल हैं. घटना में जो लोग शामिल हैं, वे पुलिस की रडार में आना नहीं चाहते हैं, फिर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version