12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां हो रहा बायोमेडिकल कचरा का उठाव वहां कराएं लॉग बुक का संधारण : डीडीसी

डीएम के निर्देश पर जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का की गयी. डीडीसी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न की गयी, जिसमें बायो मेडिकल कचरा उठाव के लिए एजेंसी के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी इकाई जहां से कचरे का उठाव किया जा रहा है, वहां पर लाॅग बुक का संधारण किया जाये.

जहानाबाद नगर

. डीएम के निर्देश पर जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का की गयी. डीडीसी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न की गयी, जिसमें बायो मेडिकल कचरा उठाव के लिए एजेंसी के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी इकाई जहां से कचरे का उठाव किया जा रहा है, वहां पर लाॅग बुक का संधारण किया जाये.

स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेडिकल कचरा उठाव करने वाली एजेंसी के लाॅग बुक का अनुश्रवण करेंगे और उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पंजीकृत संस्थान को अंतिम बार नोटिस निर्गत करते हुए सूचना दिया जाये कि उनके निर्धारित स्थल पर ही बायो मेडिकल कचरा को एकत्रित रखा जाये, दरधा नदी के किनारे या अन्यत्र कहीं नहीं फेंके. बायो मेडिकल कचरा उठाव एजेंसी को चेतावनी देने का निर्देश दिया गया कि मेडिकल कचरा का उठाव उनके द्वारा सही तरीके से नहीं किया गया, तो संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी को मेडिकल कचरा को बेहतर तरीके से एकत्रित एवं उठाव के लिए अंतिम रूप से नोटिस निर्गत किया जाए. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रिवर फ्रंट, नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त, सिंगल यूज प्लास्टिक, ड्रेनेज मैप, रेन वाटर हार्वेसिंटग, मनरेगा योजना से पौधारोपण, खुले में शौच से मुक्त, नदियों में अवैध खनन इत्यादि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी.

बैठक में बुडको के अभियंता द्वारा बताया गया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिष्ठापन के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया है. साथ ही दरधा नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद क्षेत्र के ड्रेनेज मैप पर परिचर्चा किया गया तथा बताया गया कि कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है. इस स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी का विस्तृत प्रबंध करना है, जिससे जहानाबाद नगर परिषद में जल जमाव की समस्या का समाधान किया जा सकेगा.

कार्यपालक पदाधिकारी, जहानाबाद नगर क्षेत्र के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. जब्त किए गए प्लास्टिक को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के द्वारा प्रोसेस किया जा सके. नदी में संचारित होने वाले नाले के पानी को रोकने संबंधित कार्रवाई हेतु बुडको एवं नगर परिषद को निर्देश दिया गया. नगर क्षेत्र में निर्मित अथवा निर्माणधीन भवनों के ऊपर जल संचयन संरचनाओं के निर्माण पर अनुश्रवण कार्य करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें