नियाज़ीपुर हॉल्ट के समीप टला बड़ा रेल हादसा, हाइटेंशन तार पर गिरा पेड़

बुधवार की देर शाम पटना-गया रेलखंड के नियाजीपुर हॉल्ट पर बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. दरअसल बुधवार की देर शाम नियाजीपुर हॉल्ट के समीप शीशम का पेड़ अचानक रेलवे ट्रक के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन तार पर गिर गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:10 PM
an image

मखदुमपुर. बुधवार की देर शाम पटना-गया रेलखंड के नियाजीपुर हॉल्ट पर बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. दरअसल बुधवार की देर शाम नियाजीपुर हॉल्ट के समीप शीशम का पेड़ अचानक रेलवे ट्रक के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन तार पर गिर गया जिसके कारण तार टूट कर नीचे पटरी पर गिर गया जिससे जोरदार आग की लपटें उठीं. घटना के बाद पटना से गया जा रही रेलगाड़ी नियाजीपुर हॉल्ट के पीछे रोक दी गयी. काफी देर ट्रेन रुकने के बाद यात्री परेशान दिखे. वहीं नजदीक के यात्री ट्रेन से उतरकर सड़कों पर जाकर वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढने लगे. खबर लिखे जाने तक गया जाने वाली ट्रेन नियाजीपुर हॉल्ट के पीछे रुकी थी और रेलवे प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version