लिफ्ट की खाली जगह में गिरने से मॉल के कर्मी की गयी जान
शहर के होरिलगंज मोहल्ले में हाल ही में खोले गये वी2 मॉल में शनिवार की सुबह निर्माणाधीन लिफ्ट के खाली जगह में गिरने से एक कर्मी की मौत हो गयी. पटना जिले के खुसरूपुर का रहने वाला सुरेश सिंह बताया जाता है.
जहानाबाद. शहर के होरिलगंज मोहल्ले में हाल ही में खोले गये वी2 मॉल में शनिवार की सुबह निर्माणाधीन लिफ्ट के खाली जगह में गिरने से एक कर्मी की मौत हो गयी. पटना जिले के खुसरूपुर का रहने वाला सुरेश सिंह बताया जाता है. वह किसी थर्ड एजेंसी के थ्रू वी2 मॉल में काम कर रहा था. हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत गिरने से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है. वी2 मॉल कर्मियों के दौर बताया गया कि शनिवार की सुबह-सुबह सुरेश शौच के लिए जा रहा था, तभी माल के निर्माणाधीन लिफ्ट के खाली जगह में ऊंचाई से गिर गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. माॅल के गार्ड ने अन्य कर्मचारियों और मैनेजर को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर आकर लाश को अपनी कब्जे में ले लिए और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक सुरेश सिंह के परिजन जहानाबाद पहुंचे इसके बाद उन लोगों ने मॉल में भारी हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है दुर्घटना के कारण उसकी मौत नहीं हुई है आनन-फानन में लाश का पोस्टमार्टम करा दिया गया. सुरेश के परिजनों ने मॉल में घुसकर काफी बवाल काटा उन्होंने माल के कर्मियों के साथ मारपीट की और जबरन मॉल बंद कर दिया. इसके बाद वे लोग माल के सामने ही पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया और हत्यारों को सजा देने तथा मुआवजे की मांग करने लगे. इस मामले में नगर थाना प्रभारी आदित्य के विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बूझकर सड़क जाम से उन्हें हटाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा आवेदन दिये जाने पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. मुआवजे के लिए अंचल अधिकारी से बात की जायेगी इसके बाद परिजन सड़क जाम हटाने पर राजी हुए. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को शौप दिया गया है. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने पर जांच कर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है