ममता व मरीज के परिजनों को लेबर रूम में प्रवेश करने पर रोक : सीएस
िविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ममता और मरीज के परिजनों को लेबर रूम में पाया जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
जहानाबाद.
सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ममता और मरीज के परिजनों को लेबर रूम में पाया जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. दरअसल ममता को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे की देखरेख के लिए रखा गया है. उनका काम बच्चों के जन्म के बाद नवजात बच्चे और प्रसूता की देखरेख तथा नयी मां को अपने नवजात बच्चे की देखरेख में मदद करना है. जबकि ममता अनाधिकृत रूप से लेबर रूम में रहती है. उनके साथ गर्भवती में महिलाओं के परिजन भी लेबर रूम में घुसे हुए रहते हैं. सिविल सर्जन ने इन बातों पर आपत्ति जज की और अधीक्षक को ऐसा करने से रोकने का निर्देश दिया. दरअसल सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद पल्स पोलियो अभियान के संध्याकालीन समीक्षा के लिए सब अस्पताल आये थे. समीक्षा के बाद उन्होंने सदर अस्पताल की इमरजेंसी लेबर रूम और एसएनसीयू का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. सफाई भी ठीक-ठाक थी लेकिन इसमें और कुछ और बेहतर करने की जरूरत है. इसके लिए निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है