लूट में असफल रहने पर गोलीबारी करने वाला आरोपित धराया

पटना-गया रेलखंड के बेला स्टेशन पर बीते 18 मार्च की अहले सुबह एक यात्री से लूटपाट की कोशिश में नाकाम रहने पर गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपित को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:05 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के बेला स्टेशन पर बीते 18 मार्च की अहले सुबह एक यात्री से लूटपाट की कोशिश में नाकाम रहने पर गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपित को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की गिरफ्तारी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गाव से हुई है. गिरफ्तार आरोपी पुलिस का जवान सिंटू कुमार उर्फ संटू है जो रोहतास के डेहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित है जो फिलहाल सस्पेंड है. जीआरपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव ने बताया कि 18 मार्च को टेहटा के रहने वाले एक युवक ट्रेन पकड़ने के लिए बेलागंज स्टेशन गया था. रास्ते में संटू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे लूटपाट की कोशिश करने लगा था. लूट की कोशिश में असफल होने पर फायरिंग किया था. इस मामले में पीड़ित द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था जिसका मुख्य आरोपी संटू है जो अपनी बुआ की घर में छुपा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने मखदुमपुर तथा उमता-धरनई थाने की पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव का रहने वाला है जो रोहतास पुलिस लाइन में पदस्थापित है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच दिन पूर्व ही एक अन्य आरोपित की भी गिरफ्तारी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संटू को जेल भेज दिया गया है. वह पुलिस में नौकरी प्राप्त करने से पहले भी लूटपाट की घटना में शामिल रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version