कट्टा में चिलम डालकर गांजा पीने वाला युवक गिरफ्तार

विशुनगंज थाने की पुलिस ने देसी कट्टा में चिलम डाल कर गांजा पीने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:33 PM

मखदुमपुर.

विशुनगंज थाने की पुलिस ने देसी कट्टा में चिलम डाल कर गांजा पीने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक देसी कट्टा में चिलम डाल कर गांजा फूंक रहा था. तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वायरल युवक बराज पुल के समीप देसी कट्टा के साथ घूम रहा है जिसके बाद विशुनगंज थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव दलबल के बराज पुल के समीप पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के निरपुरा गांव निवासी रविंद्र कुमार का पुत्र हिमांशु कुमार बताया जाता है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version