पत्नी को चाकू से घायल करने वाला युवक धराया

स्थानीय थाना क्षेत्र के नदौरा गांव में बीते दिन ससुराल आये एक दामाद ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद कुर्था थाने की पुलिस ने महज 48 घंटे में ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:05 PM
an image

कुर्था . स्थानीय थाना क्षेत्र के नदौरा गांव में बीते दिन ससुराल आये एक दामाद ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद कुर्था थाने की पुलिस ने महज 48 घंटे में ही मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भोलाराम का पुत्र पंकज कुमार जो अपने ससुराल नदौरा गांव आये हुए थे, लेकिन बीते रविवार की देर रात अचानक घर आये दामाद ने अपनी ही पत्नी पर चाकू से शरीर के कई हिस्सों में लगातार वार किया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन- फानन में परिजनों ने 112 नंबर को इसकी सूचना दी थी. सूचना के बाद घायल महिला को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दी. घायल महिला का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में दामाद पंकज कुमार की सास रेशमी देवी ने कुर्था थाने में आवेदन देकर अपने दामाद पंकज कुमार व दामाद के बहनोई रामू राम पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कुर्था थाने में दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा दामाद पंकज जगदीशपुर गांव से दो दिन पूर्व ससुराल आया हुआ था. आम दिनों की तरह खाना- खाकर अपने कमरे में बेटी-दामाद सोने चला गया, तभी रविवार की देर रात मेरी बेटी अन्नू कुमारी की चिल्लाने की आवाज हुई. आवाज सुनकर जब हम घर में गये, तो देखा कि मेरे दामाद के हाथ में चाकू है और मेरे बेटी के गाल, पेट, कमर समेत शरीर के कई हिस्सों में लगातार चाकू से वार कर घायल कर दिया है और मेरी बेटी खून से लतपथ होकर उस कमरे में बेहोश थी. आनन-फानन में इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. इसके बाद मेरी घायल बेटी को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. साथ ही उन्होंने उल्लेख किया है कि घर से भागने के क्रम में मेरा दामाद घर में रखे 5 हजार रुपए नकद व कई गहने लेकर भी फरार हो गए. इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते रविवार की रात नदौरा गांव में ससुराल आए दामाद ने अपनी पत्नी के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि सूचक रेशमी देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें दामाद व दामाद के बहनोई रामू राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसके बाद कुर्था पुलिस ने 48 घंटे के अंदर जगदीशपुर गांव निवासी भोलाराम के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पंकज ने पुलिस को बताया कि हमारी पत्नी रात में मेरे साथ मारपीट करने लगी, जिससे गुस्सा होकर पत्नी के गुप्तांग समेत कई हिस्सों पर चाकू से वार कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version