मंगलसूत्र चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने खचिया टोला स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से मंगलसूत्र चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:04 PM
an image

जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने खचिया टोला स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से मंगलसूत्र चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक घोसी थाना क्षेत्र के कोरा गांव का रहने वाला सुधीर कुमार का पुत्र संकित कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने मंगलसूत्र के साथ पकड़ा है. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में शांति नगर के रहने वाले मां जगदंबा ज्वेलर्स दुकान के संचालक मिथिलेश कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 10 सितंबर को मेरे ज्वेलर्स दुकान पर एक व्यक्ति आया तथा मंगलसूत्र दिखाने के लिए बोला. इसके बाद मंगलसूत्र दिखाए. वापस लेने के समय एक मंगलसूत्र कम पाया. इसके बाद मुझे शक हुआ कि जिस व्यक्ति को मंगलसूत्र दिखाया है, उसके द्वारा मंगलसूत्र की चोरी कर ली गयी है. जब मैं पूछा तो युवक दुकान से भाग चला. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया एवं नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है. नकली सोना देने का लगाया आरोप जहानाबाद. श्याम नगर के रहने वाली महिला ने ज्वेलर्स विक्रेता पर नकली सोना देने का आरोप लगाया है. राजदेव प्रसाद की पत्नी संगीता देवी ने नगर थाने में ज्वेलर्स दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि वर्ष 2018 में परी ज्वेलर्स से 30 ग्राम गहना खरीद किया था. जब जांच कराया तब पता चला कि सारा आभूषण नकली है. जब इस बात की शिकायत दुकानदार से की तो दुकानदार ने सारा आभूषण वापस ले लिया और आश्वासन दिया कि मैं दो दिनों के अंदर आपको बढ़िया सोने का गहना वापस करूंगा जो अभी तक वापस नहीं किया है. ज्वेलर्स दुकान का मालिक शुभम वर्मा एवं दीपक कुमार जो गौरक्षणी के रहने वाले हैं. जब भी मैं अपना गहना मांगने जाती हूं तो मनोज वर्मा की पत्नी संजू देवी गाली-गलौज और धमकी देती है और कहती है कि अगली बार आई तो जान से मरवा दूंगी. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version