25 हजार का इनामी हत्याकांड का अभियुक्त पटना से गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी तट स्थित गौरी घाट के समीप बीते ढाई वर्ष पूर्व एक युवक की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी तट स्थित गौरी घाट के समीप बीते ढाई वर्ष पूर्व एक युवक की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के देवरिया का रहने वाला रविंद्र शर्मा का पुत्र चुन्नु शर्मा बताया जाता है जिसे पुलिस ने पटना के स्टेशन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था एवं वह टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था. नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चुन्नु पटना के स्टेशन इलाके में घूम रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि बीते 16 अक्टूबर 2021 को हसौड़ापर के रहने वाले प्रदुमण कुमार की हत्या गौरी घाट के समीप अपराधियों ने मिलकर कर दी थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था जिसमें वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी को पकड़ने के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने उसे राडार पर ले रखा था लेकिन वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है