रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गननकुरा गांव में कनपटी पर पिस्तौल सटाकर मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में सूचक गननकुरा गांव निवासी राकेश कुमार ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार की शाम जब मैं अपने घर पर था, तभी मेरे गांव के ही सौरव कुमार, सानू कुमार सहित तीन लोग आये और मेरे घर में घुस गये. सौरव कुमार एवं सानू कुमार ने मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और कहने लगे कि तुम पुलिस का स्पाई कैमरा है. हम लोग के बारे में पुलिस को सूचना देता रहता है, तुझे जान से मार देंगे. यह कहते हुए वे लोग ने मेरा गला दबाने लगे और मारपीट करने लगे. पिस्टल की बट से मेरी आंख पर मार दिया, जिसके कारण मेरे दाहिने आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. उन लोगों ने मेरे पिता के साथ भी मारपीट किया. ये लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है