मखदुमपुर . पर्यटन थाना वाणावर के दिलदार नगर गांव में एक पड़ोसी ने एक युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दिया. मृतक दिलदार नगर निवासी फेकू मांझी (44 वर्ष) बताया जाता है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाणावर-मखदुमपुर रोड पर शव को रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना बराबर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है. वहीं हत्या का आरोप गांव के ही वार्ड पार्षद पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुरडीह मुहल्ला निवासी फेकू मांझी का ससुराल दिलदार नगर अंगूर बगान में था, जहां पिछले 10 वर्षों से परिवार के साथ रहा करता था, जिसकी लड़ाई पड़ोसी वार्ड पार्षद मिंता देवी से थी, जिसके परिवार के सदस्य से मंगलवार को मारपीट की घटना हुई थी. जिस घटना में फेकू मांझी बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया था. वहीं बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने वाणावर- मखदुमपुर रोड पर शव को रहकर लगभग 4 घंटे सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है. प्रशासन इसे मुआवजा दे एवं दोषियों पर जल्द कारवाई हो. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि मृतक का झगड़ा गांव के ही वार्ड पार्षद से था. उन्होंने बताया कि मृतक बहुत गरीब परिवार है. उसके छोटे -छोटे बच्चे हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना वाणावर की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया एवं सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया.
वार्ड पार्षद समेत सात पर नामजद प्राथमिकी :
बुधवार को पर्यटन थाना वाणावर क्षेत्र के दिलदार नगर अंगूर बागान गांव में मारपीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतक की पत्नी उषा देवी के बयान पर पुलिस ने सात नामजद अभियुक्त बनाया है. इस बाबत पर्यटन थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि मृतक की पत्नी उषा देवी के बयान पर गांव के वार्ड पार्षद मिंता देवी, अरुण मांझी समेत सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. सिगरेट पीने के लिए हुआ था विवाद : पर्यटन थाना वाणावर के दिलदार नगर अंगूर बगान में मारपीट की घटना में हुई मौत महज एक सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुई. इसी बात का नतीजा हुआ कि घटना के समय मौजूद रहे लोगों का कहना था कि फेकू और अरुण को सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुई थी, जिसमें दोनों में मारपीट होने लगी और मारपीट इस तरह हुई कि फेकू गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौत बुधवार को हो गयी.आरोपी वार्ड पार्षद के सभी परिवार फरार
पर्यटन थाना वाणावर के दिलदार नगर अंगूर बगान के पास हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में आरोपी बने वार्ड पार्षद समेत उनके सभी परिवार के सदस्य घर छोड़ फरार हैं. परिवार के सभी सदस्य के घर छोड़ने के बाद घर में ताला लटका है. बुधवार को सड़क जाम भी वार्ड पार्षद के घर के समीप शव को रखकर किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है