20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहर्ता आवास के पास ट्रेन से गिरकर युवक की गयी जान

पटना-गया रेलखंड पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ट्रेन से गिरकर यात्रियों की मौत हो रही है.

जहानाबाद नगर

. पटना-गया रेलखंड पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ट्रेन से गिरकर यात्रियों की मौत हो रही है. बुधवार को भी समाहर्ता आवास के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव का रहने वाला राज आनंद (25 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक गया जाने के लिए कड़ौना हॉल्ट पर ट्रेन पर सवार हुआ था. ट्रेन जैसे ही समाहर्ता आवास के समीप पहुंची, इसी दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण पैर फिसलने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा तथा उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का भाई नारायण कुमार ने बताया कि वह ट्रेन से गया जा रहा था. छठ पर्व की समाप्ति के बाद वह घर से गया जाने के लिए निकला था. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वह कड़ौना में ट्रेन पर सवार हुआ था. भीड़ के कारण वह गेट पर ही खड़ा था. ट्रेन जैसे ही समाहर्ता आवास के समीप पहुंची, वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण आये दिन हो रहे हादसे : पीजी रेलखंड के ट्रेनों में छठ पर्व के बाद से ही यात्रियों की भारी भीड़ देखा जा रहा है. यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनों पर चढ़ना-उतरना भी मुश्किल हो रहा है. खास कर बुजुर्ग तथा महिला यात्रियों को भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अत्यधिक भीड़ के कारण ही आये दिन हादसे भी हो रहे हैं. मंगलवार को भी ट्रेन से गिरकर एक आइटीआइ छात्र की मौत हो गयी थी. जबकि बुधवार को भी गया जाने के क्रम में एक युवक ट्रेन से गिरकर मौत के आगोश में समा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें