दो ऑटो की टक्कर में जख्मी युवक की अस्पताल में मौत, डॉक्टर से हाथापाई
अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर नेहालपुर के निकट दो ऑटो के बीच टक्कर में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत के बाद भड़के युवक के परिजनों ने वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हाथपाई और बदसलुकी की.
जहानाबाद
. अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर नेहालपुर के निकट दो ऑटो के बीच टक्कर में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत के बाद भड़के युवक के परिजनों ने वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हाथपाई और बदसलुकी की. इसके बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. दरअसल गोपालपुर-लरसा के कुछ ग्रामीण ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बीच नेहालपुर गांव के निकट उनकी ऑटो सामने से आ रही एक दूसरी ऑटो से टकरा गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गये. एक घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया. सदर अस्पताल में गोपालपुर निवासी मुकेश कुमार और पिंकी कुमारी को इलाज के लिए लाया गया था, जिसमें मुकेश कुमार की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. हालांकि वे लोग तत्काल पीएमसीएच नहीं गये. इलाज के दौरान मुकेश की सदर अस्पताल में ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजन भड़क उठे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ सुनील कुमार राय से उलझ गए. परिजनों ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया और उनके साथ हाथापाई भी की. इसी बीच सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड वहां पहुंच गए. सुरक्षा गार्ड्स ने आक्रोशित परिजनों को रोका और उन्हें सदर अस्पताल से बाहर किया. डॉ सुनील कुमार राय का कहना है कि पेशेंट काफी क्रिटिकल कंडीशन में सदर अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, बावजूद इसके उसके परिजन यहीं रखे हुए थे, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है