किंजर में कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, युवक की गयी जान

किंजर-अरवल पथ के पियरपुरा थाना के निर्माणाधीन भवन के समीप शुक्रवार को 10:30 बजे तेज रफ्तार एक कार ने स्कूटी सवार एक युवक को सामने से टक्कर मार दी,

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:04 PM

किंजर. किंजर-अरवल पथ के पियरपुरा थाना के निर्माणाधीन भवन के समीप शुक्रवार को 10:30 बजे तेज रफ्तार एक कार ने स्कूटी सवार एक युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवारी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक करपी थाना क्षेत्र के रोहाई ग्राम निवासी कबीर दास का पुत्र कन्हैया लाल (22 वर्ष) बताया जाता है. मृतक किंजर गांव में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था. वह प्रतिदिन अपने घर से किंजर आता-जाता था. सूचना पाकर पियरपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त युवक को आनन-फानन में पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार घटना में शामिल कार कार को शंकरपुर इमामगंज के समीप से जब्त कर थाना लाया है. कार का अगला टायर फट जाने के कारण चालक कार को छोड़कर फरार हो गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर स्कूटी सवार हेलमेट पहने रहता तो उसकी जान दुर्घटना होने के बाद भी बच सकती थी. इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version