कुर्था के मानिकपुर में डीजे से गिरे युवक पर चढ़ा पिकअप, गयी जान

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हो रहे सावन पुजाइ के बाद मानिकपुर में डीजे पहुंचाने जा रहे एक युवक की डीजे से गिरकर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड के मखदुमपुर गांव में सावन माह के अवसर पर पूजा समारोह आयोजित की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:52 PM
an image

कुर्था . स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हो रहे सावन पुजाइ के बाद मानिकपुर में डीजे पहुंचाने जा रहे एक युवक की डीजे से गिरकर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड के मखदुमपुर गांव में सावन माह के अवसर पर पूजा समारोह आयोजित की गयी थी. पूजा समारोह समापन के बाद मखदुमपुर गांव के कुछ युवक डीजे पहुंचाने के लिए डीजे पर सवार होकर मानिकपुर जा रहे थे, तभी डीजे पर सवार मखदुमपुर गांव के ही बसंत साव का 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार डीजे से अचानक सड़क पर गिर गया. इसके बाद डीजे लगी पिकअप का अगला चक्का सीने पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. हालांकि उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल को दी. सूचना पाते ही मानिकपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि मखदुमपुर गांव के बसंत साव के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार जो डीजे पर सवार होकर मानिकपुर आ रहा था, तभी डीजे पर से गिरने से उनकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. नहर में डूबने से युवक की मौत अरवल. सोन कैनाल नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा निवासी अलख निरंजन का 36 वर्षीय देव कुमार के पुत्र के रूप में की गई है. इस संबंध में रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मृतक कर शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version