अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी बाइक, युवक की गयी जान
जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दीपावली की रात तेज रफ्तार के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जहानाबाद नगर.
जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दीपावली की रात तेज रफ्तार के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक घोसी थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव का रहने वाला राजेश कुमार (24 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक दीपावली की रात जहानाबाद से बाइक से पटना जा रहा था. वह अपनी बाइक को तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके कारण बाइक कड़ौना के पास एनएच 83 पर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि उस समय तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी. मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी गयी. खबर मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये जहां परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. दीपावली की रात हुई इस दुर्घटना से मृतक के परिजन काफी गमगीन थे. मृतक के मामा ने बताया कि उनका भांजा बाइक से पटना जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया है. उन्हें दुर्घटना की जानकारी गांव के ही पंसस सदस्य के द्वारा बताया गया. जानकारी मिलते ही वे परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका भांजा मृत अवस्था में मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है