पिकअप व बाइक की टक्कर में युवक की गयी जान

इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर त्रिलोकीबिगहा गांव के समीप शनिवार की संध्या बाइक व पिकअप वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:49 PM
an image

घोसी. इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर त्रिलोकीबिगहा गांव के समीप शनिवार की संध्या बाइक व पिकअप वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक घोसी थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव के उमाकांत यादव उर्फ छोटू यादव बताया जाता है. युवक अपनी बाइक से इस्लामपुर की ओर से पश्चिम दिशा की ओर आ रहा था, तभी घोसी-इस्लामपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार की संध्या मोटरसाईकिल एवं पिकअप वैन के आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

काको. रविवार को पाली थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में लंबे अरसे से फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार गांवों के अभियुक्तों के घर में इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि विभिन्न कांडों में लंबे समय से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के लांजो में रंधीर कुमार, बीबीपुर में विद्यानंद प्रसाद भदसारा गांव में यदुननदन मोची, लटनपटी गांव निवासी गोपाल सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कोर्ट के इस आदेश को न मानने पर उक्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version