सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गयी जान
थाना क्षेत्र के सुखदेबबिगहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. मृतक की पहचान सुखदेबबिगहा गांव निवासी उपेंद्र यादव उर्फ योगंद्र यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई.
काको . थाना क्षेत्र के सुखदेबबिगहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. मृतक की पहचान सुखदेबबिगहा गांव निवासी उपेंद्र यादव उर्फ योगंद्र यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई. घायल उसी गांव के सूदर्शन यादव बताये जाते हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि उपेंद्र यादव तथा सूदर्शन यादव नित्य दिन की तरह मॉर्निंग वाक के लिए गांव से निकलकर जहानाबाद की ओर जा रहे थे. इसी बीच सुखदेबबिगहा तथा बरबट्टा गांव के बीच में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ने उन लोगों को धक्का मार वहां से फरार हो गया जिससे वे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उपेंद्र यादव की मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उनके घर पर एकत्रित हो गयी तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में नौसिखिए तथा नाबालिक लड़के वाहन का परिचालन करते हैं जिससे इस तरह की दुर्घटना आये दिन कहीं न कहीं होती रहती है. पुलिस को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है